टॉप स्पीड देख हो जावोगे हैरान BMW S 1000 RR में मिलेगा दमदार इंजन

 BMW S 1000 RR बाइक पहले ज्यादा अग्रेसिव और शार्प दिखती है. इसमें 6.5 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन दिया गया है 

BMW S 1000 RR मे Z-टाइप ट्विन-स्पार्क एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है , इसमें चार राइडिंग मोड्स Rain, Road, Dynamic और Race दिया गया है

 BMW S 1000 RR में 999 cc, इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है 

यह इंजन 13,750 rpm पर 206 bhp का अधिकतम पावर और 11,000 rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है 

 BMW S 1000 RR में यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और M बैटरी स्टैंडर्ड, 6.5-इंच की टीएफटी स्क्रीन में अब ज्यादा फंक्शन और एक नया रेव काउंटर डिस्प्ले है 

BMW S 1000 RR में सिक्स-एक्सिस सेंसर क्लस्ट, एबीएस, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, वीली कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग को कंट्रोल करता है 

BMW S 1000 RR की एक्स-शोरूम कीमत 20.25 लाख रुपये है 

धांसू लुक वाली Yamaha MT 15 आती है लाजवाब फीचर्स के साथ