मार्केट में भोकाल मचाने आई Ducati Street fighter V4 जानिए फीचर्स

 Ducati Street fighter V4 एक दमदार बाइक है और कंपनी ने इसे ‘स्पोर्ट्स प्रोडक्शन’ के तौर पर पेश किया है 

Street fighter V4 में नया फुल-एलईडी लैंप और वी-आकार की डेटाइम रनिंग लाइट दी गई इसके आक्रामक डिजाइन को काफी सराहा गया है

Ducati Street fighter V4 में 1,103cc V4 लिक्विड-कूल्ड डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन दिया गया है 

इसका इंजन 13,000 आरपीएम पर 205 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,500 आरपीएम पर 122 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है 

Ducati Street fighter V4 में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें रेस राइडिंग मोड, स्पोर्ट राइडिंग मोड और स्ट्रीट राइडिंग मोड शामिल हैं 

 Street fighter V4 में 6- एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट के साथ कॉर्नेरिंग ABS, इंजन ब्रेक कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स हैं 

 Ducati Street fighter V4 की कीमत 22.99 लाख रुपये है 

बुलेट जैसे धांसू लुक वाली Kawasaki W800 Street मिलेगा दमदार इंजन