फोर्ड मोटर कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में फिर से एंट्री करने की तैयारी कर रही है.
कंपनी ने भारत में नई एंडेवर, मस्टैंग माच-ई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर और एक नई मिड साइज एसयूवी सहित कई प
्रोडक्ट्स का पेटेंट कराया है.
एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोर्ड संभावित ज्वाइंट वेंचर के लिए टाटा मोटर्स के साथ बातचीत कर रही है.
यह ज्वाइंट वेंचर फोर्ड को भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री करने की सुविधा मिलेगी.
यह अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन पेश करने की
योजना बना रही है.
कंपनी की भारत में दो मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट थी,
जो कि साणंद और चेन्नई में स्थित हैं. टाटा मोटर्
स ने साणंद प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है
और यह लेनदेन बिना किसी परेशानी के पूरा हो चुका है.
view