बुलट को टक्कर देने आई Harley Davidson जानिए दमदार इंजन
कंपनी ने बाइक को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है बाइक कंपनी की सबसे सस्ती और रोडस्टर क्रूजर बाइक है
इसके साथ ही सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है इसके साथ फ्रंट व्हील 18 इंच का है और रियर व्हील 17 इंच का है
Harley Davidson में 440CC का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है
जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। यह इंजन 27 bhp की पॉवर और 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है
Harley Davidson में एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है यह प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ आती है
Harley Davidson के साथ इंडिकेटर्स और मिरर्स दिए गए हैं। हेडलाइट में रिंग जैसा LED प्रोजेक्टर दिया गया है
Harley Davidson की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपए एक्स-शोरूम है
तगडे लुक वाली Zontes 350R मिलेगी इतने सस्ते में जानिए टॉप स्पीड
Next Story
Learn more