Hero Destini 125 के स्मार्ट फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस में आएगा नया तूफान

Hero Destini 125 स्कूटर में कई नई टेक्नोलॉजी और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दी दीए गए हैं 

Hero Destini 125 में मैट ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट, नोबेल रेड, पैंथर ब्लैक, चेस्टनट ब्राउन और मैट रे सिल्वर शामिल हैं 

Hero Destini 125 में 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है 

. यह 9 hp की पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे CVT से जोड़ा जाता है

इसमें रियर-व्यू मिरर, मफलर प्रोटेक्टर, हेडलैंप सराउंड और हैंडलबार पर क्रोम एक्सेंट मिलते हैं 

Hero Destini 125 की कीमत 79,990 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है 

TVS Raider 125 का स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉरमेंस से हर राइड होगी खास