बुलेट की हवाबाजी निकलेगी Kawasaki W175 जानिए इंजन ओर फीचर्स

 Kawasaki W175 को रेट्रो लुक दिया है. इसमें एक राउंड हैलोजन हेडलैम्प, राउंड रियर-व्यू मिरर और वायर-स्पोक व्हील लगाए गए हैं 

Kawasaki W175 में एलसीडी डिजिटल इनसेट के साथ एक बेसिक हैलोजन हेडलाइट और एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है 

 Kawasaki W175 में 177cc एयर कूल सिंगल सिलेंडर इंजन की पावर मिलती है 

इसका इंजन 7,500 आरपीएम पर 12.9 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 एनएम की पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है 

Kawasaki W175 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर लगा हुआ है 

 Kawasaki W175 के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा और 245 मिमी मापने वाला छोटा फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है 

Kawasaki W175 को 1.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया है 

Yamaha को टक्कर देगी Honda CB 300F जानिए माइलेज ओर फीचर्स