बढ़िया रेंज वाली सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Kinetic E Luna जानिए फीचर्स 

Kinetic E-Luna में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और केजी कनेक्ट ऐप दिया गया है 

इस इलेक्ट्रिक मोपेड में चार राइडिंग मोड भी मिलते हैं, जिसमें इको, सिटी, स्पीड और स्पोर्ट शामिल हैं 

Kinetic E Luna में कंपनी ने 2.95bhp की क्षमता का हब मोटर दिया है, जो 22Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है 

Kinetic E Luna एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है 

 Kinetic E Luna चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है 

 Kinetic E Luna की शुरुआती कीमत महज 69,990 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है 

सस्ती कीमत में बढ़िया माइलेज वाली Honda SP 125 मिल रहे खास फीचर्स