Ola का रोला जल्द करेगी इलेक्ट्रिक बाइक Cruiser लॉन्च

Ola Cruiser को कंपनी ने एक टिपिकल क्रूजर क्लास मोटरसाइकिल के तौर पर तैयार किया है 

Ola Cruise के फ्रंट में हेक्सागोनल हाउजिंग के साथ LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है 

इस बाइक के फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन, ट्विन डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं 

Ola Cruise में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ सिंगल-डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं कंपनी ने 18-17 इंच का व्हील इस्तेमाल किया है 

जो बाइक के डिजाइन को बेहतर बनाती हैं. इस बाइक का अगला हिस्सा लंबा है 

कंपनी का कहना है कि, इस बाइक के निर्माण में ख़ास तौर पर कम्फर्ट का ख्याल रखा गया है 

इस बाइक के फुट पेग्स (पैर रखने वाले स्टैंड) को दो पोजिशन कम्फर्ट और स्पोर्ट में चुना जा सकता है 

Bajaj Pulsar 150 तगड़े फीचर्स के साथ माइलेज भी मिलेगा जबरदस्त

Next Story