Triumph Speed 400: 400cc की पावर के साथ धमाकेदार राइड का अनुभव 

Triumph Speed 400 में राउंड हेडलैंप, टीयरड्राप फ्यूल टैंक और रेट्रो रियर व्यू मिरर दिए हैं 

Triumph Speed 400 बाइक के एक्सपोज्ड पार्ट्स काफी मस्कुलर लुक दे रहे हैं

Triumph Speed 400 में कंपनी ने 398cc सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है  

यह इंजन 8,000rpm पर 40 बीएचपी की पॉवर और 6,500rpm पर 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है 

इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें स्लीपर असिस्ट क्लच भी मिलता है 

Triumph Speed 400 में डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमोबलाइजर शामिल हैं 

Triumph Speed 400 को 2.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है 

Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर की शानदार रेंज और फीचर्स! जानें कीमत