Ola और Bajaj को देने करी टक्कर, गरीबों के लिए लांच हुई 250KM रेंज वाली Yakuza Rubie इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास काफी कम बजट है और वह कम बजट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं जिसमें उन्हें अधिक रेंज और शानदार फीचर्स भी मिले। लेकिन बजाज और ओला जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी महंगे आते हैंएम यही वजह है कि Yakuza नामक कंपनी ने गरीब के लिए सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Yakuza Rubie 48V Electric Scooter को लॉन्च कर दिया है। खास बात तो यह है कि इसमें सिंगल चार्ज में 250KM की रेंज और कई एडवांस फीचर्स मिलती है, चलिए इसके कीमत के बारे में जानते हैं।

Yakuza Rubie 48V E- Scooter केएस फीचर्स

सबसे पहले आपको इस किफायती Yakuza Rubie 48V इलेक्ट्रिकल स्कूटर में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में बता देते हैं। आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्यूबलेस टायर, रेयर में डिस्क ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बड़ा बूट स्पेस, के अलावा एलइडी हैडलाइट्स एलइडी तैल लाइट जैसे कई एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।

Yakuza Rubie 48V E- Scooter के बैटरी

Yakuza Rubie 48V E- Scooter

आपको बता दे कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध हैं जिसमें अलग-अलग बैट्री पैक और रेंज देखने को मिल जाती है। बेस वेरिएंट की बात करें तो इसमें लिथियम आयन बैट्री पैक का ऑप्शन मिल जाता है। वही एक बार फुल चार्ज होने पर 70 से 80 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। वही टॉप वैरियंट में काफी बड़ी बैट्री पैक मिलती है, जो फुल चार्ज होने पर 210 से 250 किलोमीटर की रेंज देती है।

Yakuza Rubie 48V E- Scooter की कीमत

बात अगर कीमत की कैसे जाए तो जैसा कि हमने आपको बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी बजट रेंज में लॉन्च की गई है। जो कि आम लोगों के लिए सबसे बेस्ट होने वाली है। स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत बाजार में लगभग 36,000 से ₹40,000 के बीच पड़ेगी जबकि टॉप वेडिंग की कीमत लगभग 71,000 ही होने वाली है।

Leave a Comment