Yamaha MT 15 New Bike: यामाहा कंपनी की नई बाइक Yamaha की MT-15 ने लॉन्च होते ही मार्केट के अंदर धूम मचा दी है। इस बाइक के लॉन्च होते हैं। केटीएम जैसी बड़ी बाइक कंपनी की धज्जियां उड़ गई है। भारत में यह बाइक नव युवकों की पहली पसंद बन गई है। यामाहा ने अपनी इस बाइक को काफी बेस्ट फीचर्स और नए लुक में लॉन्च किया है। आइए देखते हैं हम इस बाइक के फीचर्स लुक और एवरेज के बारे में देखते हैं इस बाइक की कीमत क्या है।
Yamaha MT 15 New Bike की डिजाइन
कंपनी ने इस बाइक को शानदार डिजाइन के साथ पेश किया है। इसके अंदर 810 एमएम की सीट हाइट है। इसी के साथ आपको इसके अंदर सारी लाइट एलईडी में देखने को मिलेगी। इ बाइक की लंबाई 2015 mm और चौड़ाई 1070 mm है। अगर हम इस बाइक के मीटर की बात करें तो इसके अंदर आपको डिजिटल मीटर देखने को मिलेगा। इसके अंदर आपको TCS का शानदार पिक्चर देखने को मिलेगा जो इसकी पिछली बाइक में मौजूद नहीं थे। इसको आप फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
Yamaha MT 15 New Bike का माइलेज
इस बाइक के अंदर आपको 155cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इसमें 18.4ps मिलता है। इसी के साथ अगर हम इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इस बाइक के अंदर 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। इसी के साथ इस बाइक का वजन 141 किलोग्राम है।
Yamaha MT 15 New Bike की कीमत
इस बाइक के अंदर आपको काफी सारे सेफ्टी और शानदार पिक्चर्स देखने को मिलेंगे। इसके अंदर आपको मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम भी मिलेगा जिससे आप अपने मोबाइल को बाइक से कनेक्ट कर पाएंगे और अपने फोन s.m.s. आदि सुविधा डायरेक्ट प्राप्त कर सकेंगे। इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस लगभग 1.70 लाख रुपए हैं। अगर आप भी अपने लिए वर्ष 2024 में कोई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसकी तरफ जा सकते हैं।
Read More :
Hayabusa जैसी Look और पावर के साथ, आई TVS Apache का ये नया दमदार मॉडल
जल्द लांच होगी केवल 3 लाख में दमदार Electric Car, मिलेगी 1200 KM की रेंज
मात्र ₹19000 देकर ले जाएं Hero Splendor Plus बाइक, 70km माइलेज के साथ सबसे खास